ll ॐ नव शिवाय ll

ll  ॐ नव शिवाय   ll
ll ॐ नव शिवाय ll

गुरुवार, 6 जनवरी 2011

{ चौधरी अक्षर ज्योतिष सीखे }

चौधरी अक्षर ज्योतिष सीखे :

मेरे प्रिय दोस्तों :

हमारे या आपके यहाँ या संसार के किसी भी घर में जब बच्चा पैदा होता है :तब हम उस बच्चे का नाम कर्ण करते है :

किसी के समाज 6 दिन बाद और किसी समाज में 10 दिन बाद :किसी में सबा महीने बाद :

नाम कर्ण करने में हम अपने महमानों को बुलाकर पंडित जी के दुवारा नाम कर्ण करते है :

मगर नातो आपके महमान जानते है :बच्चो के नामकरण के बारे में :और नाही पंडित जी जानते है :

कि नाम,कर्ण सही तरीके से केसे होता है :वो भी आपको उतना ही बता सकते है :

जितना पंचाग बताता है चंद्रमा के हिसाब कि .चंद्रमा कोण से घर में है :

उसके हिसाब से नाम का पहला अक्षर बताते है :और उसके बाद आप और हम उस बच्चे का नाम रखते है :

.............. {उधारण के तोर पर }......... ..



पंडित जी :ने मकर राशि बताई और :ख :ज :अक्षर बताये :तो पंडित जी दो अक्षर बताये है :

और बाकी के अक्षर घर बालो ने उमर कर बच्चे का नाम सब ने {जगदीश } रख दिया है :

एक अक्षर पंडित जी ने बता दिया और बाकी के अक्षर घर बालो ने उमर दिए :

{जगदीश }नाम सब को बहुत प्यारा लगा :क्यों कि {भगवान विष्णु जी }का एक नाम जगदीश है :

भगवान का नाम तो सबको प्रिय होता ही है इसी लिए बच्चे का नाम जगदीश रख दिया :

न तो घर वाले ही जानते है और नहीं कोई पंडित जी पूछते है के{ ज} के बाद जो {ग }आता है

क्या वो सही है {ग} के बाद {दी} आता है क्या वो सही है और {दी} के बाद {श} आता है क्या वो सही है

बस भगवान का नाम समजकर रख दिया

आपने कभी ये जानने की कोसिस नहीं कि वो जगदीश ने कोण से वार को अबतार लिया था :

उनका अबतार लेने का समय कोन सा था :

महिना कोन सा था

दिन कोन सा था

बार कोन सा था

वो समय कोन सा था वो घड़ी कोन सी थी

ये तो आपने नही जाना और बच्चे का नाम जगदीश रख दिया :

और नाही आपको अक्षर ज्ञान है :

तो फीर बच्चे का नाम जगदीश केसे रख दिया :

एक जगदीश को हम ने डॉक्टर बनते देखा है :

एक जगदीश इंजीनियर है

एक जगदीश बकील है एक जगदीश करोड़ पति है :

एक जगदीश रोड पति है :

एक जगदीश अनाडी है :

एक जगदीश भिकारी है :

ऐसे ही नाना प्रकार जगदीश भारत भरे पड़े है :

आज अगर में जगदीशो के बारे में लिखता रहा तो :

दुनिया में एक और जगदीश ग्रिन्थ बन जाएगा :

मगर जगदीश का इतिहाश खतम नही होगा :

मेरा आपसे यही कहना है :

कि इस तरह से बच्चो के नाम कर्ण नही होता :

बच्चो का नाम कर्ण करने के लिए अक्षर ज्ञान होना बहुत जरुरी है :

नाम कर्ण करने के लिए आपको चाहिए इन कि जानकारी :

{१]अक्षर ज्ञान :

{२} सुर ज्ञान :

{३}दिशा का ज्ञान :

{४} ये तीनो ज्ञान पूरी तरह से आने चाहिए :

फिर आप नाम कर्ण कर सकते है



:अधिक जानकारी के लिए फोन करे 919904271497

:लेखक :जगदीश भाई चौधरी :